Bhadohi

Mar 30 2023, 13:23

सिद्धिदात्री की उपासना के साथ नवरात्र संपन्न


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। देवी आराधना के पवित्र पर्व वासंतिक नवरात्र के नौवें दिन बृहस्पतिवार को आदिशक्ति के सिद्धिदात्री स्वरूप की उपासना की गई। इसके साथ ही भगवती आराधना के नौ दिनी अनुष्ठान संपन्न हो गया। नवरात्र में नौ दिन तक उपवास रखने वाले व्रतियों ने कन्या पूजन के साथ व्रत का पारण किया।

चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन जिले के देवी मंदिरों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। वैदिक मंत्रोच्चार और देवीगीतों से चप्पा-चप्पा भक्तिभाव में लीन नजर आया। छोटे से लेकर बड़े मंदिरों तक पर बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन किया और मां भगवती से सुख-सौभाग्य की कामना की। ज्ञानपुर से लगे घोपइला देवी मंदिर पर सुबह से ही दर्शन-पूजन औरण हवन आदि करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी।

मंदिर पर दिन के 11 बजे से कन्यापूजन और उन्हें भोजन कराने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा।कुंवारी कन्याओं को भोजन कराकर व्रतियों ने उन्हें दक्षिणा और फल आदि का दान किया। हरिहरनाथ मंदिर परिसर स्थित देवी मंदिरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन किया। धार्मिक स्थली सीतामढ़ी में नवरात्र के अंतिम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। विधिविधान से दर्शन-पूजन किया गया। इसी के साथ जगह-जगह चल रहे दुर्गा सप्तशती का पाठ और कलश पूजन भी संपन्न हो गया। गोपीगंज नगर के सदर मोहाल स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर मे चैत्र नवरात्र पर शुरु हुआ नव दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का बृहस्पतिवार को समापन हो गया।

Bhadohi

Mar 29 2023, 14:42

*भदोही कारपेट एक्सपो की तिथियां घोषित*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जिले में दूसरा और देश का 45वां इंडिया कारपेट एक्सपो 8 से 11 अक्तूबर के बीच भदोही के एक्सपो मार्ट मे होगा।

कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने बुधवार को तिथियां घोषित कर दीं। पिछले वर्ष अक्तूबर में भदोही का पहला एक्सपो काफी सफल रहा था। इसमें 48 देशों के 213 विदेशी खरीदारों ने हिस्सा लिया था। सीईपीसी भारत सरकार के सहयोग से एक वर्ष में देश में दो कारपेट एक्सपो का आयोजन करती है। पहला मार्च में दिल्ली में होने के बाद अक्तूबर में भदोही में लगता है।

परिषद के अध्यक्ष उमर हमीद ने बताया कि गत वर्ष भदोही में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का आयोजन हुआ था। इसमें देश भर से 240 कालीन निर्यातकों ने स्टॉल लगाए थे। निर्यातकों के फीडबैक के आधार पर उन्होंने दावा किया कि भदोही में 400 से 500 करोड़ के व्यवसाय सृजन हुआ था। आगामी एक्सपो की सफलता के लिए सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्य तैयारियों में जुट गए हैं। तिथियां घोषित होते ही भदोही और दिल्ली कारपेट एक्सपो में भागीदारी करने वाले सभी आयातकों और निर्यातकों को भाग लेने के लिए ईमेल से सूचना भेज दी गई है। अध्यक्ष ने बताया कि एक्सपो मे भागीदारी के लिए स्टाल की कीमतों पर शीघ्र ही प्रशासनिक समिति की बैठक में विचार किया जाएगा।

अध्यक्ष ने आशा जताई कि इस बार पिछली बार से और बेहतर आयोजन होगा। भदोही। कोई माल हो या मार्ट आज के दौर में एस्केलेटर (स्वचालित सीढि़यां) सबसे बड़ी आवश्यकता होती है, लेकिन जब भदोही में एक्सपो मार्ट बना तो इसके डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में एस्केलेटर, सीसीटीवी कैमरे, उच्च क्षमता का जेनरेटर आदि नहीं था। यही कारण है कि गत वर्ष जब यहां एक्सपो का आयोजन हुआ तो किसी तरह जेनरेटर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था तो करा ली गई, लेकिन एस्केलेटर नहीं लग सका था। आयोजक सीईपीसी प्रशासनिक समिति के सदस्यों वासिफ अंसारी, असलम महबूब, इम्तीयाज अंसारी, दर्पण बरनवाल, रोहित गुप्ता ने कहा कि समय कम है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के माध्यम से शासन को एस्केलेटर का प्रोजेक्ट बनाकर पहले ही भेजा गया है, लेकिन अब तक शासन से धन अवमुक्त होने का इंतजार है। यदि धन मिलने मे देरी हुई तो इस वर्ष भी एस्केलेटर नहीं लग पाएगा।

Bhadohi

Mar 29 2023, 14:41

*थाना दुर्गागंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में भदोही पुलिस द्वारा शातिर/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

गैंगस्टर/वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच व थाना दुर्गागंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-55/2022 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित/विगत 01 वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय अभियुक्त पंकज यादव पुत्र सत्यनारायण यादव निवासी ग्राम गद्दोपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी को थाणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से ले आकर जनपदीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारशुदा गैंगस्टर अभियुक्त गौ तस्करी व धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का शातिर सदस्य है।

गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय अभियुक्त का नाम पता-

पंकज यादव पुत्र सत्यनारायण यादव निवासी ग्राम गद्दुपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र 29 वर्ष

गिरफ्तारी का स्थान

शिलफाटा चौराहा थाना डायघर जनपद थाणें, महाराष्ट्र

पुरस्कार घोषित गैंगस्टर अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0- 02/19 धारा-3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना सैयदराजा जनपद चंदौली

2..मु0अ0सं0- 108/19 धारा-420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना सैयदराजा जनपद चंदौली

3.मु0अ0सं0-55/2022 धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना दुर्गागंज जनपद भदोही

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

उ0नि0 अशोक कुमार यादव थाना दुर्गागंज

हे0का0 अजय कुमार यादव, का0 सुनील कन्नौजिया क्राइम ब्रांच भदोही

Bhadohi

Mar 29 2023, 13:28

फिर आंधी के साथ बारिश के आसार


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम विभाग ने जिले का मौसम एक बार फिर बिगड़ने का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 30 मार्च से जिले में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

कृषि मौसम केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि 30 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम बिगड़ने की स्थिति दिख रही है। बृहस्पतिवार से जिले में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान की वृद्धि दर्ज की जाएगी। 31 मार्च से 2 अप्रैल के बीच तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज जाएगी। इस बीच बादलयुक्त मौसम होने के साथ अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं।

3 अप्रैल से मौसम साफ होने के कारण तापमान बढ़ते हुए क्रम में देखा जाएगा। 7 अप्रैल के आसपास फिर आंधी पानी की स्थितियां बन सकती है। सलाह दी कि किसान कटी फसल छायादार स्थान पर ढक लें। पकी फसल की कटाई कर तत्काल मड़ाई कर लें।

Bhadohi

Mar 29 2023, 12:09

ट्रैक्टर-आटो की भिड़ंत में तीन की मौत, दो घायल


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर नहरा के पास मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर व आटो में भिड़ंत होने से आटो चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आटो में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में कराया गया। ट्रैक्टर चालक घटना स्थल पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। तीनों का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम को भेज दिया। सड़क दुघर्टना में तीन मौत होने से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा गया।

मामला संज्ञान में आते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती सीओ ज्ञानपुर प्रभात राय जिला अस्पताल पहुंच ग‌ए थे। पीड़ित परिजनों का विलाप सुन लोगों का कलेजा फटा जा रहा था। सिंहपुर गांव निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार पाण्डेय पुत्र फूलचंद गोपीगंज से पांच सवारी लेकर ज्ञानपुर की तरफ आ रहा था। इस बीच जैसे ही वह सिंहपुर नहरा के पास पहुंचा ज्ञानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की ट्रैक्टर अचानक लहरा गई और आटो में भिड़ ग‌ई।

ट्रैक्टर -आटो में सवार चालक सुनील कुमार, दुर्गागंज त्रिमुहानी ज्ञानपुर निवासी 52 वर्षीय मुरलीधर दूबे व 35 वर्षीय तनु श्रीवास्तव पुत्र गोविंद निवासी पुरानी बाजार, 30 वर्षीय दीपक मोदनवाल एवं नैनी प्रयागराज निवासी अनिल कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटना स्थल पर ही आटो चालक सुनील की मौत हो गई।

एंबुलेंस से पांचों को महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां जिला अस्पताल में मुरलीधर दूबे की मौत हो गई। वहीं हालत गंभीर होने पर तनु को रेफर कर दिया गया था। जिनकी गोपीगंज के पास मौत हो गई। मृतक मुरलीधर दूबे डूडा विभाग में काम करते थे। जबकि घायल दीपक मोदनवाल व अनिल कुमार का इलाज जिला चिकित्सालय में हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

शीघ्र ही ट्रैक्टर चालक को पकड़कर संबंधित धारा में कार्रवाई की जाएगी। दर्दनाक घटना तीन मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की भनक लगते ही अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लग गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती व सीओ ज्ञानपुर प्रभात राय ने पीड़ित परिजनों से बात कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार का बिलाप सुन लोग आंख से आंख से आंसू नहीं रोक पा रहे थे।

मामला संज्ञान में आते ही गोपीगंज कोतवाल सदानंद सिंह, कोतवाल ज्ञानपुर मयफोर्स पहुंच ग‌ए।‌ वहीं नायब तहसीलदार संजय कुमार भी राजस्व विभाग की टीम संग जिला अस्पताल में डटे रहे।

Bhadohi

Mar 29 2023, 10:47

*पूजी गईं सौभाग्य की अधिष्ठात्री देवी महागौरी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।वासंतिक नवरात्र के आठवें दिन बुधवार को आदि शक्ति मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी विधि-विधान से पूजी गईं। देवी मंदिरों से लेकर लोगों के घरों तक देवी मंत्रों से गांव और नगर गुंजायमान रहे।

घंट-घड़ियाल की आवाज से पूरा वातावरण देवीमय हो गया। कड़ी धूप के बाद भी आस्था में डूबे भक्त मां की एक झलक पाने को बेताब रहे। उधर भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को अलौकिक एवं अद्वितीय बनाने के लिए प्रत्येक भक्त पूरे मनोयोग से जुटे रहे। नगर क्षेत्रों की गली-गली केसरिया रंग से नहा गईं तो आदिशक्ति की तंत्रोक्ति एवं अर्गला स्तोत्र की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।साधकों ने मां जगत जननी जगदंबा के महागौरी के स्वरूप में पूजन -अर्चना की।

सौभाग्य, धन-संपदा, सौंदर्य और स्त्री जनित गुणों की अधिष्ठात्री देवी महागौरी के पूजन से धन-धान्य, गृहस्थी, सुख और शांति प्राप्त होती है। देवी मंदिरों में दर्शन पूजन में भक्तों की सुबह से ही लंबी कतार लगी रही। अष्टमी पर ज्यादातर देवी भक्तों ने व्रत रखा और वे माता रानी के पूजन- अर्चन में लगे रहे।

नगर के घोपइला माता मंदिर पर भोर से ही आदि शक्ति के दर्शन को भक्तों की कतार लगी रही। गोपीगंज स्थित प्राचीन दुर्गामंदिर, काली देवी मंदिर, कबूतरनाथ मंदिर आदि स्थानों पर देवी भक्तों का तांता लगा रहा। महिला-पुरुष दर्शन पूजन कर देवी की स्तुति कर रहे थे। खमरिया, औराई, महराजगंज, बाबूसराय, जंगीगंज, ऊंज क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर स्थित देवी मंदिरों में आस्थावानों की भीड़ लगी रही।

Bhadohi

Mar 28 2023, 19:18

*जिले में खुलेंगे चार नए परिषदीय स्कूल*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बच्चों की सहूलियत के मद्देनजर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में चार परिषदीय स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए विभागीय स्तर से जिला योजना के माध्यम से प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इससे स्कूलों की संख्या 896 हो जाएगी।

जनपद सृजन के बाद करीब ढाई दशक में जिले के छह ब्लॉकों में परिषदीय, कस्तूरबा, मॉडल सहित अन्य विद्यालय खोले गए जबकि पहली से आठवीं तक के लिए 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट स्कूल खुले। इन स्कूलों में करीब दो लाख बच्चे पंजीकृत हैं। गुजरे एक दशक में नए स्कूलों की स्वीकृति नहीं मिली, लेकिन स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए काम किया गया।

2011 की जनगणना के मुताबिक जिले की आबादी करीब 15 लाख है। 10 साल बाद होने वाली जनगणना अभी तक नहीं हो सकी, लेकिन कालीन नगरी की आबादी करीब 20 लाख से अधिक हो चुकी है। ऐसे में कई ग्राम पंचायतों में स्कूलों की संख्या कम होने से वहां के बच्चों को एक से दो किमी दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता है। पूर्व में संबंधित ग्राम पंचायतों की मांग को ध्यान में रखते हुए 2022-23 की जिला योजना की बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से चार नए प्राथमिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया।

शिक्षा विभाग के मुताबिक लोकमनपुर, आशापुर, दत्तीपुर और कोछिया में नए विद्यालय खोलने का प्रस्ताव बनाया गया है। इन स्कूलों के निर्माण पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। कुछ ग्राम पंचायतों में स्कूलों की संख्या कम है। पूर्व में होने वाली मांग के मद्देनजर चार स्कूलों का प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृत होने पर उनका निर्माण शुरू कराया जाएगा।

Bhadohi

Mar 28 2023, 15:10

जनपद में चढ़ा सियासी पारा


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। यूपी निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर हरी झंडी मिलते ही जिले में एक बार फिर से चुनाव की सरगर्मी बढ़ी है। प्रत्याशियों में जोश का संचार हो गया। प्रत्याशी फिर से तैयारियां करने लगे हैं। जिले की दो नगर पालिका भदोही और गोपीगंज के साथ पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, सुरियावां, न‌ईबाजार, खमरियां और घोसिया में नगर अध्यक्ष पदों के लिए दावेदारी की चाह रखने वाले प्रत्याशी दावेदारी मजबूत करने में जुटे ग‌ए‌।

हालांकि अभी अधिसूचना कब जारी होगी। यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन प्रयाशी जल्द चुनाव तिथि घोषित होने की उम्मीद लगा रहे हैं। जिले में भाजपा,सपा, बसपा और कांग्रेस के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। इस बार निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी भी दावेदारी कर रही है। भावी उम्मीदवार अब चुनाव की तिथियों का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। विभिन्न पार्टियों के प्रमुख पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में जुट गए।

Bhadohi

Mar 28 2023, 14:35

कोर्ट का फैसला : अतीक समेत तीन दोषी करार, अशरफ समेत सात आरोपी दोष मुक्त, सजा का ऐलान होना बाकी


प्रयागराज/ लखनऊ । उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। मामले में अतीक समेत तीन आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। जबकि अशरफ समेत सात आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया है। थोड़ी देर में सजा का एलान होगा। अतीक अहमद पर उमेश पाल के हत्या का भी आरोप है। उसे गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है।

अतीक का भाई अशरफ भी दोषी नहीं पाया गया

उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद, उसके करीबी शौलत हनीफ और दिनेश पासी को जिला न्यायालय की एमपी एमएलए विशेष न्यायाधीश डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने दोषी करार दिया है। विशेष अदालत ने आईपीसी की धारा 364 ए के तहत दोषी पाया। तीनों दोषियों को ढाई बजे सजा सुनाई जाएगी।

विशेष अदालत ने बाकी सभी सात आरोपियों को इस मामले में दोषमुक्त कर दिया है। अतीक का भाई अशरफ भी दोषी नहीं पाया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस में मुख्य गवाह उमेश पाल से जुड़े हुए मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। इस केस में आरोप था कि 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद और अशरफ ने उमेश पाल का अपहरण कराया था। उमेश पाल को मारपीट करने के बाद परिवार समेत जान से मारने की धमकी देते हुए कोर्ट में जबरन हलफनामा दाखिल कराया गया। 2007 में मायावती की सरकार बनने के बाद उमेश पाल ने पांच जुलाई 2007 को अतीक और अशरफ समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

पुलिस की जांच में छह अन्य लोगों के नाम सामने आए। कोर्ट में अतीक और अशरफ समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। 2009 से मुकदमे का ट्रायल शुरू हुआ। अभियोजन यानी सरकारी पक्ष से कुल 8 गवाह पेश किए गए। इस केस के 11 आरोपियों में से अंसार बाबा नाम के आरोपी की मौत हो चुकी है। अतीक और अशरफ समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया है।

Bhadohi

Mar 28 2023, 11:51

गर्मी की चुनौतियों से निपटने की तैयारी


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में निरंतर तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। अभी से गर्मी का एहसास होने लगा है, जबकि मई-जून की गर्मी बाकी है। गर्मी बढ़ते ही लू का खतरा भी बढ़ जाता है।

जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर सकती है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को पुख्ता करना शुरू कर दिया है। सीएमओ डॉ. एसके चक ने जिले के स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को गर्मी के उपकरणों को ठीक कराने का निर्देश दिया है। सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्रों पर एक अप्रैल से कूलर, पंखे सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों को चेक करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि जो भी उपकरण खराब या बेकार हैं, उनकी मरम्मत करा ली जाए। ताकि गर्मी के दिनों में चुनौतियों से निपटा जा सके। कहा कि स्वास्थ्य केंद्र बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित होने चाहिए। जिले में जिला चिकित्सालय, सौ शैय्या चिकित्सालय और महाराज बलवंत चिकित्सालय के साथ 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 153 सब सेंटर हैं।